भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा (Haryana Private School Welfare Association) का एक प्रतिनिधमंडल बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिला. ये प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री के पास अस्थायी मान्यता और परमिशन प्राप्त स्कूलों को एक्सटेंशन दिलवाने की मांगों को लेकर पहुंचा था. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ इस मीटिंग में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद थे.
शिक्षा मंत्री से मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों की बातों को धैर्यपूर्वक सुना और फिर स्कूलों को एक साल एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया. इस संबंध में अगले दो दिन में शिक्षा विभाग लेटर जारी कर देगा. रामअवतार शर्मा ने कहा कि ये निर्णय अस्थायी मान्यता और परमिशन प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के लिए संजीवनी है. सैकड़ों स्कूल संचालक और इन स्कूलों में पढ़ रहे लाखों की संख्या में छात्र कई महीनों से परेशान थे. क्योंकि एक्सटेंशन न होने की वजह से वो अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे थे. स्कूल संचालकों की चिंता और बढ़ गयी जब हाल ही में मीडिया के सामने शिक्षा मंत्री ने इन स्कूलों को एक्सटेंशन देने से मना कर दिया.