हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी- कंवरपाल गुर्जर - sonipat news

हरियाणा के मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि बरोदा उपचुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी.

Kanwar Pal Gujjar said people will vote bjp in baroda bypoll
Kanwar Pal Gujjar said people will vote bjp in baroda bypoll

By

Published : Aug 16, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 8:08 PM IST

सोनीपत: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस का विधायक होते हुए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदा हलके में बिना किसी भेदभाव के काम किया है. बरोदा के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को भरोसा दिया है कि वे विधायक के तौर पर ही इस हलके का ध्यान रखेंगे.

गुर्जर ने कहा कि जिसके फलस्वरूप बरोदा हलके में दो कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है. इससे पहले की सरकार ने इस हलके का कोई ध्यान नहीं रखा था. उन्होंने कहा कि बारोदा उपचुनाव में जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी.

मंत्री कंवरपाल गुर्जर चिरस्मी गांव में महाबीर चिरस्मी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. चिरस्मी गांव के बाद खेड़ी गुर्जर गांव में मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित किया गया.

कंवरपाल गुर्जर बोले बीजेपी को वोट करेगी जनता, देखें वीडियो

गांव की ओर से मंत्री के समक्ष कई मांगे रखी गईं, जो मंत्री द्वारा जल्द पूरा करने की बात कही. सतकुंभा धाम की ओर से महंत राजेश स्वरूप द्वारा सतकुंभा धाम को दर्शन योजना के तहत कृष्णा सर्किट योजना में शामिल करने की मांग रखी.

इसके अलावा पंचायत की जमीन में राजकीय गर्ल कॉलेज और गांव में मॉडल संस्कृति स्कूल बनवाने की मांग रखी. मंत्री द्वारा गांव की गौशाला में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. खेड़ी गुर्जर के बाद मंत्री गांव नयाबांस में जेजेपी के हलका युवाध्यक्ष सुधीर धनखड़ के आवास पर कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत

Last Updated : Aug 16, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details