हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता: हरियाणा की छोरी की कप्तानी में CISF कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल - ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता

भिवानी के कुंगड़ गांव की बेटी की कप्तानी में सीआईएसएफ की कबड्डी टीम (CISF kabaddi team won gold medal) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली बार गोल्ड मेडल जीता. ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी.

Bhiwani daughter captaincy CISF Kabaddi team got gold in All India Police Games competition in Pune Maharashtra
भिवानी के कुंगड़ गांव की बेटी की कप्तानी में CISF कबड्डी टीम को मिला गोल्ड, महाराष्ट्र के पुणे में हुई ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता

By

Published : Nov 23, 2022, 6:22 PM IST

भिवानी: जिले के कुंगड़ गांव की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है. महाराष्ट्र के पुणे में 16 से 20 नवंबर तक हुई ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में सीआईएसएफ की टीम (CISF kabaddi team won gold medal) ने उनकी कप्तानी में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. मीना पहले एसएसबी में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी. बाद में उनका चयन सीआईएसएफ में हवलदार के पद पर हो गया था. उनका मानना है कि मेहनत के जरिए हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने अन्य बेटियों से भी बिना संकोच हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की.

उन्होंने बताया कि वे खेलों के साथ-साथ नौकरी की अपनी जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा व इमानदारी से निर्वाह कर रही है. वे मानती हैं कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. किसान परिवार से संबंध रखने वाली राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी मीना गोयत (Kabaddi player Meena Goyat) के पिता सतबीर का 12 वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मां संतोष देवी के हौसले ने उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग किया. मीना ने जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के विभिन्न आयु वर्गों की टीमों को गोल्ड मेडल दिलवाने में अपनी अहम भुमिका निभाई है. उन्होंने स्कूली स्तर पर शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र बल्हारा के मार्गदर्शन में कबड्डी का प्रशिक्षण लिया.

पढ़ें:कृषि मंत्री जेपी दलाल की अधिकारियों को नसीहत, जनसेवक बनकर करें कार्य

मीना गोयत का सफर:मीना ने वर्ष 2013-14 व वर्ष 2014-15 में जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक दिलवाने में अपनी भूमिका निभाई. वर्ष 2016-17 में सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम को कांस्य पदक जिताने में भी अहम भूमिका निभाई. वर्ष 2016-17 व वर्ष 2017-18 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर रहते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दो बार टीम को स्वर्ण व एक बार कांस्य पदक दिलवाया. उनके नेतृत्व में इस वर्ष सीआईएसएफ की टीम (CISF kabaddi team won gold medal) पहली बार ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही.

पढ़ें:फरीदाबाद से लापता 3 बच्चे दिल्ली में मिले, क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details