हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया जलभराव वाले गांव का दौरा, अधिकारियों को फटकार लगा जल्द पानी निकासी के दिए निर्देश - जेपी दलाल को भिवानी दौरा

भिवानी और साथ लगते हिसार जिले के कई गांवों और खेतों में बारिश (JP Dalal visited waterlogged village in bhiwani) का पानी भरा हुआ है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को फटकार लगाकर जल्द पानी निकासी के निर्देश दिए.

JP Dalal visited waterlogged village in bhiwani
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया जलभराव वाले गांव का दौरा

By

Published : Aug 13, 2022, 12:20 PM IST

भिवानी:कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी और साथ लगते हिसार जिले के जलभराव वाले (Waterlogging in villages of Bhiwani) कई गांवों का दौरा किया. कृषि मंत्री ने गांवों के खेतों में भरे पानी की निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया. जेपी दलाल ने अधिकारियों को फटकार लगा जल्द पानी निकासी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जलभराव से किसानों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर भरपाई की जाएगी. दलाल ने कहा कि रिहायशी तथा खेतों से बरसाती पानी निकासी के लिए व्यवस्था जा रही है. कृषि मंत्री ने काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को जनसेवक बनकर जनता के काम करने की नसीहत दी.

उन्होंने शीघ्र पानी निकासी के लिए अधिकारियों को व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के (JP Dalal visited waterlogged village in hisar) निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने जिले के मुंढाल, तालु तथा धनाना सहित हिसार जिले के कई गांव में पानी निकासी प्रबंधों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर हाल में बरसाती पानी की निकासी तुरंत करवाना सुनिश्चित करें इसके लिए जितने संसाधनों की आवश्यकता होगी उन्हें उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. पानी निकासी के काम में किसी भी प्रकार की देरी एवं कोताही सहन नहीं की जाएगी.

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव वाले सभी क्षेत्रों का दौरा करें और पानी निकासी के लिए स्थाई प्रबंध करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें. कृषि मंत्री ने रिहायशी क्षेत्रो तथा खेतों से तुरंत पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने तथा बीटी पंप स्थापित करवा कर तुरंत निकासी शुरू करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पानी निकासी के लिए हर संभव कदम उठाए उन्हें संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभिन्न गांवों में किसानों व आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details