भिवानी:कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह को उनके पद से निलंबित कर दिया है. उन्होंने लोगों द्वारा मिल रही शिकायत और लापरवाही के चलते उन्होंने ये कदम उठाया. आपको बता दें कि कृषिमंत्री जेपी दलाल अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कई गांव का दौरा किया. उन्होंने फरटिया भीमा, केहर, ताल, सोहांसड़ा, ढाणी कुम्हारान, ढाणी ढोला, गागड़वास सहित अनेक गावों का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया.
कृषि विकास अधिकारी की छुट्टी
कृषि मंत्री ने लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें और समस्याएं भी सुनी. गांव ढ़ाणी ढोला में ग्रामीणों ने उनके समक्ष कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह की कार्यप्रणाली की शिकायत की और कहा कि इससे उनको कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि काम में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ड्यूटी पर कोताही बरतने का लगा था आरोप
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर जरूर मिलना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति तत्पर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद का वे सदैव ऋणी रहेंगें.
किसानों की दी ये सौगात
प्रदेश के विभिन्न भागों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुई क्षति के संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि बीमित और गैर बीमित सभी प्रकार की फसलों का किसानों को सरकार की नीति के अनुसार मुआवजा मिलेगा और किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सब्जी और बागवानी फसलों को बीमा कवर के तहत लाने के लिए प्रदेश में नई बीमा कंपनी शुरू करने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली, पानी, गलियों और पंचायत घरों के निर्माण व गांवों के विकास से संबंधित समस्याओं को हर हाल में पूरा करने का आश्वासन दिया.