हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ADO को किया निलंबित, ड्यूटी में कोताही बरतने का आरोप - bhiwani news

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिले के कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह को उनके पद से निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों ने निलंबित अधिकारी पर लोगों की समस्याओं को नहीं सुनने का आरोप लगाया था और ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था.

JP dalal visited several villages in public relation campaign bhiwani
कृषि मंत्री जेपी दलाल

By

Published : Jan 17, 2020, 8:25 PM IST

भिवानी:कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह को उनके पद से निलंबित कर दिया है. उन्होंने लोगों द्वारा मिल रही शिकायत और लापरवाही के चलते उन्होंने ये कदम उठाया. आपको बता दें कि कृषिमंत्री जेपी दलाल अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कई गांव का दौरा किया. उन्होंने फरटिया भीमा, केहर, ताल, सोहांसड़ा, ढाणी कुम्हारान, ढाणी ढोला, गागड़वास सहित अनेक गावों का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया.

कृषि विकास अधिकारी की छुट्टी

कृषि मंत्री ने लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें और समस्याएं भी सुनी. गांव ढ़ाणी ढोला में ग्रामीणों ने उनके समक्ष कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह की कार्यप्रणाली की शिकायत की और कहा कि इससे उनको कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विकास अधिकारी सोमबीर सिंह को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि काम में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ADO को किया निलंबित, देखें वीडियो

ड्यूटी पर कोताही बरतने का लगा था आरोप

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर जरूर मिलना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति तत्पर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद का वे सदैव ऋणी रहेंगें.

किसानों की दी ये सौगात

प्रदेश के विभिन्न भागों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुई क्षति के संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि बीमित और गैर बीमित सभी प्रकार की फसलों का किसानों को सरकार की नीति के अनुसार मुआवजा मिलेगा और किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सब्जी और बागवानी फसलों को बीमा कवर के तहत लाने के लिए प्रदेश में नई बीमा कंपनी शुरू करने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली, पानी, गलियों और पंचायत घरों के निर्माण व गांवों के विकास से संबंधित समस्याओं को हर हाल में पूरा करने का आश्वासन दिया.

जैविक कृषि को बढ़ावा देने की कही बात

उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादकों का जोखिम कम करने के लिए सरकार ने भावांतर भरपाई योजना शुरू की हुई है, जिससे किसान सरकार द्वारा निधार्रित संरक्षित भाव प्राप्त कर सकते है. उन्होंने किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर भी अन्य फसलों का पंजीकरण करवाने का आह्वान किया. उन्होंने किसानों से घाटे का सौदा बन रही परंपरागत खेती की बजाय बागवानी, फल, फूल व सब्जी की खेती के साथ-साथ प्राकृतिक एवं जैविक खेती की आधुनिक तकनीक पर अपनाने का आह्वान किया.

सीएए पर रखी अपनी राय

उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बोलते हुए कहा कि यह अधिनियम सभी नागरिकों के हित में है, विपक्ष अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए दुष्प्रचार कर रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा एसवाईएल को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने में ढिलाई बरतने के आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो को सत्ता से बाहर रहने पर ही एसवाईएल की याद आती है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के पानी को नहीं रोक सकता पंजाब, केंद्र सरकार जल्द ही बनाएगी SYL- सीएम खट्टर

एसवाईएल पर दिया ये बयान

उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार एसवाईएल को लेकर पूरी मजबूती के साथ सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख रही है और अंतत: हमारी ही जीत होगी. उन्होंने बताया कि नए बांध बनाकर और अन्य कई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसानों को उनके हक का पूरा पानी मुहैया करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details