भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू और बाढड़ा की अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेपी दलाल ने कहा कि अनाज मंडियों में हरियाणा के किसानों का ही बाजरा खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शुक्रवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. अनाज मंडी में चल रहे बाजरा और मूंग की खरीद का जायजा लिया. उन्होंने हेफेड, मार्केट कमेटी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने के लिए व्यापाक प्रबंध किए जाने के आदेश दिए.
जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार नहीं बल्कि हरियाणा सरकार बाजरे की खरीद करती है, इसलिए सरकार की प्रतिबद्धता हरियाणा के किसान के प्रति है. खरीद के दौरान बाहर से लाए गए बाजरे पर निगरानी रहेगी और खरीद में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों पर सीधी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर लोगों की शिकायतें भी सुनी और कार्यकर्ताओं से रूबरू भी हुए.