भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी पर हरियाणा वासियों को कर्ज में डुबोने का आरोप लगाया. इस आरोप पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ओपी चौटाला बुजुर्ग हो चुके हैं. उन्हें इस बात का भी पता होना चाहिए कि हरियाणा का विकास तेजी से हो रहा है. ऐसे में हमें विकास और लोगों की समृद्धि के लिए और कर्ज भी लेना पड़ा तो लेंगे.
बता दें कि इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोग सरकार से ये जरूर पूछे कि हरियाणा में विकास तो करवाया नहीं. तो कर्ज किस बात का लिया है. उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए जेपी दलाल ने ये बात ही. इसके अलावा जेपी दलाल ने हरियाणा में सरसों की खरीद प्रक्रिया पर भी प्रतिक्रिया दी. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में अभी तक 6 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. इसके करीब 1500 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाल दिए गए हैं.