हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बजट पर कृषि मंत्री का बयान, 'सभी विधायकों से ली जाएगी राय' - केंद्रीय बजट पर जेपी दलाल

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश के सभी वर्गों का विकास करेगी. इसी अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार बजट पर सभी 90 विधाायकों से उनकी राय लेने जा रही है, ताकि सभी हलकों की जरूरतों को बजट में शाामिल किया जा सके.

jp dalal statement on haryana budget
कृषि मंत्री जेपी दलाल

By

Published : Feb 6, 2020, 7:03 PM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस बार 17 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार बजट पेश करने से पहले सभी 90 विधायकों से बजट पर राय ली जाएगी. बजट सत्र से पहले होने वाली प्री बजट चर्चा के दौरान विधायक अपनी-अपनी राय दे सकेंगे. ये जानकारी लोहारू पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी.

'केंद्रीय बजट में रखा गया सभी वर्गों का ध्यान'

जेपी दलाल ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय बजट में किसानों और युवाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया. वैसे ही हरियाणा के बजट में भी सभी वर्गों का खास ध्यान रखा जाएगा. बजट में कोई भी हलका ना छोटे, इसके लिए भी सभी विधायकों से उनके हलकों के बारे में राय ली जाएगी. विधायक चाहे किसी भी पार्टी का क्यों ना हो, वो बजट पर अपनी राय दे सकेगा.

हरियाणा बजट पर कृषि मंत्री का बयान

ये भी पढ़िए:हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि भारत के विकास का रास्ता गावों से होकर जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है. केंद्रीय बजट पूरी तरह किसान और ग्रामीण विकास पर केंद्रीक है. जब किसानों और ग्रामीण आबादी की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था को भी निश्चित रूप से गति मिलेगी.

बता दें कि कृषि मंत्री गुरुवार को लोहारू हलके के अपने दौरे के दौरान झांझड़ा, गोठड़ा, दमकौरा, बरालु, पहाड़ी सहित अनेक गावों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश के सभी वर्गों का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार बजट पर सभी 90 विधाायकों से उनकी राय लेने जा रही है, ताकि सभी हलकों की जरूरतों को बजट में शाामिल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details