भिवानी:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार के दौरान उन्होंने धनाना गांव में बार-बार टूट रही माइनर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की. साथ ही एक सप्ताह में धान की फसल में खड़े हुए पानी को निकालने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से किसान का नुकसान हुआ होगा तो वो किसान के नुकसान की भरपाई के लिए बाध्य होगा.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 30-40 साल कांग्रेस गलतफहमी ना पाले कि लोग भाजपा से नाराज होकर उन्हें वोट देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कोई काम नहीं करेगी कि लोगों को डूबते जहाज कांग्रेस की तरफ देखना पड़े. साथ ही कहा कि हरियाणा का किसान जागरूक है, जिसने सरकार के पराली प्रबंधन का फायदा उठाया और पराली जलाना बंद किया.