हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सीएम और मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा - मंत्रिमंडल विस्तार पर जेपी दलाल

भिवानी में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion In Haryana) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदले जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

Cabinet Expansion In Haryana
Cabinet Expansion In Haryana

By

Published : Oct 24, 2021, 4:07 PM IST

भिवानी: हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion In Haryana) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदले जाने की खबरों पर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीसरी बार सीएम बनेंगे. जेपी दलाल ने कहा कि ऐसी खबरें फैलाना बिचौलियों का काम है. जेपी ने कहा कि सीएम मनोहरलाल सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें बदलने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

उन्होंने दावा किया कि मनोहर लाल तो अगली बार भी हरियाणा के सीएम बनेंगे. मंत्रिमंडल में बदलाव की खबरों पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बदलाव सीएम और केंद्रीय नेतृत्व का अधिकार होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासन वाली पार्टी है. गुजरात में 100 फीसदी बदलाव के बाद भी सभी अपनी जिम्मेदारी खुशी-खुशी निभा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के पंजाब में थोड़ा सा बदलाव करते ही बुरे हाल हो गए और लड़ाई आज भी खत्म नहीं हुई. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की सात प्रतिज्ञाएं यात्रा को जेपी दलाल ने चुनावी स्टंट बताया.

हरियाणा में सीएम और मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान

उन्होंने यूपी में कांग्रेस का खाता ना खुलने की बात कही. जेपी दलाल ने कहा कि हर बार कांग्रेस चुनाव के दौरान लालच देने का वादा करती है. उन्होंने पंजाब और राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया. जो आजतक पूरा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- कोविड से उबर रहा देश, जल्द मिलेगी महंगाई से राहत : केंद्रीय कृषि मंत्री

उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है, ये डूबता जहाज है. ऐसी पार्टी को कौन वोट देगा. जेपी दलाल ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का खाती भी नहीं खुल पाएगा. वहीं बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर जेपी दलाल ने कहा कि बेमौसमी बारिश से उत्पादन पर असर पड़ा, जिससे सब्जियों के दाम बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि अब मौसम साफ हो रहा है और जल्द ही दाम घटेंगे. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि किसान का खर्च ना बढ़े और उसे फसल व सब्जियों के उचित भाव मिले. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details