भिवानी: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 28वें दिन प्रवेश कर गया है. इस आंदोलन में पंजाब और हरियाणा के किसान मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं. किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा बीजेपी ने एसवाईएल मुद्दे को फिर से गरमा दिया है. अब हरियाणा सरकार पंजाब से लगातार एसवाईएल को लेकर अपनी पानी की मांग कर रहा है.
एसवाईएल पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान
इस बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एसवाईएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एसवाईएल अभी नहीं तो कभी नहीं. उन्होंने कहा कि एसवाईएल की मांग को लेकर हरियाणा में सरकार बड़ी बड़ी रैलियां करेगी और पंजाब सरकार को बताएगी कि हरियाणा कमजोर नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम मनोहर लाल के विरोध पर कहा कि सरकार के नेताओं को दबाने की ये गलत परंपरा बन चुकी है, जिसका आने वाले समय में हर नेता को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
SYL पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों पर नया दांव, कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं एसवाईएल को लेकर बीजेपी की होगी रैली
बता दें कि एक तरफ देश के किसान कृषि कानूनों के विरोध में जन आंदोलन चला रहे हैं तो वहीं हरियाणा में बीजेपी ने एसवाईएल को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत उपवास रखा गया और अब सरकार हर जिला स्तर पर बड़ी रैली करके एसवाईएल की मांग कर रही है. इसी के तहत भिवानी के बहला क्षेत्र में 26 दिसंबर को जल अधिकार रैली आयोजित की जाएगी.
पंजाब ने हरियाणा के पानी का हक मारा
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कानूनों को दरकिनार करते हुए हरियाणा के पानी का हक मारा है. जिसे हरियाणा हर हाल में लेकर रहेगा. इसके लिए उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियां खापों और किसानों को एकजुट होने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों के लिए वे हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम कमजोर नहीं है. हम हरियाणा के किसानों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर विरोध जारी, किसान सरकार के प्रस्ताव पर कर सकते हैं फैसला
पहले भी कृषि मंत्री ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि किसान आंदोनल के बीच हरियाणा बीजेपी ने एसवाईएल का मुद्दा उठा दिया है. कहा जा रहा है कि जब पंजाब हरियाणा को अपना छोटा भाई मानता है तो पानी क्यों नहीं देता है. इससे पहले हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने एसवाईएल के हक के लिए एक दिन का उपवास रखा था, जिसमें किसानों ने जमकर हंगामा किया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में बोलने पर जेपी दलाल ने बड़ा कटाक्ष किया और कहा कि कुछ ऐसे नेताओं में भी इस समय किसान जाग गया है जिनका खेतीबाड़ी से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार में सहयोगी पार्टी द्वारा एसवाईएल को लेकर समर्थन के स्टैंड पर कहा कि जेजेपी और बीजेपी की अपनी अपनी विचारधारा हैं. ऐसे में सीएम मनोहर लाल भी सहयोगी पार्टी जेजेपी पर दबाव नहीं दे सकते हैं सिर्फ इसके लिए वो अपील कर सकते हैं.