भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर (Haryana agriculture minister on congress) जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने के आरोप लगाये तो केजरीवाल को नौटंकीबाज बताया. दलाल ने तीसरे मोर्चे के गठन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में विपक्ष ऐसा माहौल बनाता है. पर जनता मोदी व बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगाती है. उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि अकेले मोदी हटाओ अभियान से काम नहीं चलेगा. मुकाबला करना है तो जनता की सेवा कर लोगों के दिलों में जगह बनायें.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल (JP Dalal jibe at Congress India Jodo Yatra) खड़े किये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश में कई बार अशांति फैली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370 हटा कर देश की सबसे बड़ी समस्या हल कर देश को जोड़ने का काम किया. जेपी दलाल ने कहा कि सबसे बड़े सूबे यूपी में विधानसभा चुनावों में 90 फीसदी सीटों पर जमानत जब्त होने के बाद भी कांग्रेस की आंख नहीं खुली.