भिवानी: जिले में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के (Gita Jayanti in Bhiwani) अवसर पर रविवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय समारोह का रंगारंग आगाज किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal in Gita Jayanti Mahotsav) पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को गीता व संस्कृति का ज्ञान देने के लिए ऐसे आयोजन का होना जरूरी है.
इस दौरान जेपी दलाल ने किसान आंदोलन स्थगित होने पर कहा कि हरियाणा में विकास अब दोगुना गति से होगा और सरकार जनहित व किसान हित में काम करेगी. बता दें कि तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन यज्ञ व वैदिक मंत्रों के साथ हुआ. खास बात ये रही कि इस दौरान हर विभाग व संस्था की स्टाल घास फूस से एक जैसी झोपड़ी में बनाई गई थी. जिससे मिनी क्यूबा भिवानी में मिनी सूरजकंड और ठेठ हरियाणा की झलक देखने को मिली.