भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संत की संज्ञा दी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पीएम मोदी भी संत स्वभाव के हैं. उन्होंने भी ऋषि-मुनियों की तरह हिमालय में जाकर तपस्या की है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ऋषि मुनियों की दी गई संस्कृति है.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया संत - नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी के प्राचीन मंदिर जहरगिरी आश्रम के वार्षिक भंडारे में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को संत की संज्ञा दी.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी को बताया संत
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी के प्राचीन मंदिर जहरगिरी आश्रम के वार्षिक भंडारे में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर की तरफ़ से खेलने वाले होनहार खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया और साधु संतों का आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत मेरा फोन नहीं उठाता, मुझे नॉन सीरियस नेता समझता है- अभय चौटाला
Last Updated : Apr 18, 2021, 11:22 AM IST