भिवानी:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाकर आमजन से भी ये वैक्सीन जल्द लगवाने की अपील की. जेपी दलाल ने कहा कि जब हर कोई सावधानी रखेगा और वैक्सीन लगवाएगा, तभी जाकर हम कोरोना से जीत सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि भारत देश सबसे पहले कोरोना फ्री हो. पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:1अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू
बता दें कि, फिर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं. इसी बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है और आमजन से भी जल्द ये वैक्सीन लगवाने की अपील की है.