भिवानी: पंजाब में बीते दिनों पीएम की सुरक्षा में हुए चूक के मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले (Pm Modi Security Breach in Punjab) रही. एक ओर जहां पंजाब सरकार पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना होने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को षडयंत्र करार देते हुए एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है. मंत्री का कहना है कि ये गांधी परिवार का षडयंत्र है. कृषि मंत्री ने यह बात सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.
मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पीएम मोदी को इंटरनेशनल एजेंसियों से खतरा है. ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा ना देना और सीएम चन्नी द्वारा पूरे मामले की जानकारी प्रियंका गांधी को देना संदेहास्पद है. जेपी दलाल ने कहा कि प्रियंका गांधी किसी संवैधानिक पद पर नहीं है. ऐसे में सीएम चन्नी ने सीएम पद की गरिमा गिराई है. इस षडयंत्र में गांधी परिवार भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाए. इसके अलावा इस तरह की ओछी राजनीति करने वालों का भी पर्दाफाश होना चाहिए.
जेपी दलाल ने दावा किया कि जिस प्रकार से मोदी नेतृत्व में पूरे देश में विकास कार्य हुए हैं, देश का गौरव बढ़ा है, उससे लोग खुश होकर पांचो राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. जेपी दलाल ने कहा कि बीते सप्ताह हुई बारिश से पूरे हरियाणा के किसानों के चेहरे खिले हैं और इस बारिश से भरपूर खाद्यान्न होने की संभावना बढ़ी है. खरीफ की बर्बाद फसलों का मुआवजा ना मिलने पर हो रही राजनीति पर जेपी दलाल ने कहा कि सीएम ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट चंडीगढ़ पहुंच चुकी है.