हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहा तो दूर होगी बेरोजगारी: जेपी दलाल - भिवानी जेपी दलाल खबर

जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आकर शिक्षा नीति में भी बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि आज का युवा भाग्यशाली है, क्योंकि पहले ना बिजली थी ना पानी और ना ही दूर-दूर तक कोई संपर्क.

bhiwani bjp Yuva Morcha meeting
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहा तो दूर होगी बेरोजगारी: जेपी दलाल

By

Published : Feb 16, 2021, 6:15 PM IST

भिवानी: मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी जिला युवा मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचे और युवाओं को अपनी मजबूत टीम बनाकर पार्टी और राष्ट्रहित में बहतर काम करने को सलाह दी. वहीं इस दौरान जेपी दलाल ने रोजगार को लेकर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ऐसे ही आगे बढ़ता रहा तो दुनिया में हर देश के दरवाजे हमारे युवाओं के लिए खुलेंगे और बेरोजगारी दूर जाएगी.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहा तो दूर होगी बेरोजगारी: जेपी दलाल

ये भी पढ़ें:किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते

इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं में जोश है और देशभक्ति की भावना है. भिवानी के युवा पीएम मोदी और बीजेपी से जुड़ चुके हैं. उन्होंने बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की वजह से हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी

जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आकर शिक्षा नीति में भी बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि आज का युवा भाग्यशाली है, क्योंकि पहले ना बिजली थी ना पानी और ना ही दूर-दूर तक कोई संपर्क. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को खेल, शिक्षा, राजनीति और सेना सहित हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details