भिवानी:प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि उन्हें कुछ खोने या कोई पद जाने का भय नहीं है और वो ढकोसले की राजनीति करने वालों को एक्सपोज करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि वो ऐसी व्यवसथा चाहते हैं जिसमें कि कानून का अधिकार हर व्यक्ति को घर बैठे मिले.
किसान आंदोलन के संदर्भ में जेपी दलाल कहा कि 9 दिसंबर को किसान नेताओं की केन्द्र सरकार के साथ वार्ता प्रस्तावित है. किसान के नाम पर राजनीति करने वालों को अपनी आंखें खोलकर देखना चाहिए और सरकार के साथ वार्ता में हरियाणा के हिस्से के एसवाईएल पानी की मांग भी रखनी चाहिए.