हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने की किसानों से अपील, ना करें रोड जाम - jp dalal farmers protest

भिवानी में जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस लाशों की राजनीति ना करे. उन्होंने कहा कि किसानों को कांग्रेसी और पूंतीपतियों से बचने की जरूरत है. जेपी दलाल ने ये भी कहा कि रोडजाम कर जनता के लिए परेशानी खड़ी करना सही नहीं है.

jp dalal appeal to farmers on agriculture ordinance protest
jp dalal appeal to farmers on agriculture ordinance protest

By

Published : Sep 20, 2020, 3:16 PM IST

भिवानी:कृषि अध्यादेशों को लेकर मचे बवाल पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर एक के बाद एक प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लाशों की राजनीति ना करे. उन्होंने किसानों से रोडजाम ना करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस और पूंजीपति नहीं चाहते कि किसान समृद्ध हों और उनके बच्चे कामयाब हों.

जेपी दलाल ने कहा कि ऐसा हुआ तो विपक्षियों की राजनीति खत्म हो जाएगी. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री ने की किसानों से अपील, ना करें रोड जाम

'हाईवे जाम करना सही नहीं है'

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया और किसानों को सावधान और सजग रहने की अपील की।. सबसे पहले जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को मांग रखने और धरने प्रदर्शन का हक है, लेकिन हाईवे जाम कर जनता के लिए परेशानी करना सही नहीं.

उन्होंने किसानों से हाथ जोड़कर रोडजाम ना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. दलाल ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनों में असामाजिक तत्व शामिल होकर हिंसा फैलाते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कांग्रेस को आगाह किया कि वो लाशों की राजनीति ना करे.

'किसान हितेषी फैसले लेने से कांग्रेस परेशान है'

कृषि मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब मंडी बंद करवाकर फसलों की खरीद ना होने देने के लिए अवयवस्था फैला रही है. अकाली दल द्वारा इस्तीफा देने और किसान संगठनों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से इस्तीफा देने का दबाव डलने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा किसान हितेषी फैसले लेने से विपक्ष परेशान है, क्योंकि इससे उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.

जेपी दलाल ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को कांग्रेस का एजेंट और आढ़ती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चढूनी ने कई बार चुनाव लड़े और महज एक हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि अब ऐसे नेताओं की राजनीति नहीं चलने वाली.

ये भी पढे़ं-ऐलान-ए-जंग: कृषि विधेयक के खिलाफ आज प्रदेश भर में किसानों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details