भिवानी: हरियाणा में डीएपी खाद की कमी (DAP fertilizer shortage in Haryana) पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने (JP Dalal on DAP fertilizer shortage) कहा कि हरियाणा के किसान को एक-एक एकड़ के लिए खाद मिलेगा. बस किसान भरोसा और शांति रखे. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बिना खाद के रह गया तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे. जेपी दलाल ने किसान आंदोलन (kisan movement jp dalal reaction) पर भी प्रतिक्रिया दी.
ट्रैक्टर मार्च के दौरान गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में 83 किसानों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. उन 83 किसानों को पंजाब सरकार ने 2 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है. पंजाब सरकार के इस फैसले पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने प्रतिक्रिया दी है. जेपी दलाल ने कहा कि ये कांग्रेस का आंदोलन बनकर रह गया है. बस पार्टी का झंडा हटा दिया है. ये आंदोलन अब किसानों का नहीं बल्कि कांग्रेस का है.
जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी सरकार को अस्थिर कर कुर्सी हथियाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को किसान बना कर बॉर्डर पर बैठा दिया है. जेपी दलाल ने कहा कि किसान अगर अपने हित के नेता चुन लें तो भारत सरकार किसानों की हर बात मानने और समाधान करने को तैयार है.