भिवानी: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरावत मे रविवार को रोजगार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर गांव के सरपंच दिनेश शर्मा व ग्राम सचिव सुरेश शर्मा ने मजदूरों को जॉब कार्ड वितरित किए. इसके साथ ही मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक मजदूरों से कार्य करने का आवेदन पत्र लिया गया.
इसके अलावा जॉब कार्डधारियों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही ऐसे जॉब कार्डधारी परिवार जिन्होंने 50 दिवस रोजगार प्राप्त कर लिया है, उनको चिह्नित किया गया. इस मौके पर पंचायत कार्यालय भिवानी से मनरेगा बेयरफुट टैक्निशियन (बीएफटी) रोशन लाल शास्त्री ने कहा है कि नए परिवारों का जॉब कार्ड हेतु पंजीकरण और नए व्यस्क इच्छुक सदस्यों को जोड़ना है.
रोजगार दिवस पर मनरेगा के तहत मजदूरों को बांटे जॉब कार्ड, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से रोजगार और ग्रामीण क्षेत्र के विकास की संभावनाओं से लोगों को अवगत करना है. रोजगार की मांग का रिकॉर्ड रखना और सम्बंधित को मांग की तिथि युक्त पावती देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से मनरेगा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में जरूरतमंद छात्रों के लिए निशुल्क पुस्तकों की व्यवस्था
मजदूरों की समस्याओं का निवारण भी तुंरत किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता अधिक से अधिक बढ़ाने को कहा है. रोजगार दिवस आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यों में रोजगार प्राप्त करने के लिए मांग पत्र भी दिए.