भिवानी: शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी 5वें स्थापना दिवस (jannayak janata party foundation day) पर भिवानी में जन सम्मान दिवस रैली करेगी. रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेक्टर-13 मेला ग्राउंड भिवानी में हरे और पीले रंग में भव्य विशाल पंडाल सज चुका है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता रैली में शिरकत करेंगे. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे.
रैली (jan samman diwas rally in bhiwani) में आने वाले नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं रैली में आने वाले लोगों के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. भिवानी में सभी जगहों पर हरे और पीले रंग के झंडे व होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं. जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रैली स्थल पर पहुंचकर रैली की व्यवस्था के लिए वालंटियरों की ड्यूटी लगाई और कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिग्विजय के साथ वरिष्ठ नेता केसी बांगड़, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान सहित कई नेता मौजूद रहे.
जन सम्मान दिवस कार्यक्रम (jjp jan samman rally) के लिए पार्टी द्वारा तीन मुख्य स्टेज बनाए गए हैं, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए एक मुख्य स्टेज होगा. वहीं दूसरे स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जहां फाजिलपुरिया, एमडी, राजू पंजाबी, बाली शर्मा जैसे कई जाने माने हरियाणवी-पंजाबी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं तीसरे स्टेज पर मीडिया के बैठने के लिए प्रबंध किया गया है. इसके अलावा सभी जिलों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां जिला अनुसार जिला प्रधान सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम लोग बैठेंगे. रैली स्थल पर महिलाओं के लिए अलग से दो ब्लॉक बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजे: भूपेंद्र हुड्डा बोले- बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस
जिसमें सभी महिलाएं हरी और पीली चुनरी में नजर आएंगीं. युवा जेजेपी, जननायक सेवा दल और इनसो से जुड़े 1200 वालंटियर कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालेंगे. जो कि ट्रैक सूट और विसल के साथ हर जगह मौजूद होंगे. वालंटियर रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी संभालेंगे. पार्किंग के लिए 100 एकड़ में सात ब्लॉक बनाकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ अन्य सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. रैली में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए वालंटियर हर समय तत्पर रहेंगे.
साथ ही क्रेन की व्यवस्था भी की गई है ताकि वाहन खराब होने की स्थिति में कहीं जाम ना लगे. रैली स्थल पर आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का भी प्रबंध किया गया है. दो हेलीपैड भी बनाए गए हैं. एक हेलीकॉप्टर से जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और दूसरे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रैली स्थल पर पहुंचेंगे. ये रैली फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि सोशल प्लेटफॉर्म पर रैली लाइव होगी. रैली को कवरेज करने के लिए 10 जगहों पर कैमरे लगाने के साथ-साथ ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा, हिमाचल और गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी से किया किनारा- मनोहर लाल
इसके अलावा रैली को देखने के लिए रैली स्थल (jan samman diwas rally in bhiwani) पर 11 एलईडी लगाई गई है. इन सभी का अलग से बनाए गए मीडिया रूम से कंट्रोल होगा. हरे-पीले रंग से सजे पंडाल में खुशबूदार फूल कार्यक्रम की शोभा को और बंढाएंगे. रैली स्थल की सजावट में चमेली, गुलाब, गलाईड, जरबेरा जैसे रंग बिरंगे सुंदर फूलों का प्रयोग किया गया है. भिवानी शहर में रैली को लेकर गुब्बारे आकर्षण का केंद्र बना हुए है. करीब 300 फुट की ऊंचाई पर रैली के प्रचार के लिए हरे-पीले रंग के गुब्बारे लगाए गए हैं.