भिवानी: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला रविवार को भिवानी में अंबेडकर जयंती समारोह में शिरकत करने से पूर्व देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीरेंद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर किस हैसियत से सवाल उठा रहे हैं. ना वो पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और ना ही प्रदेश में कोई ऑफिस बियरर हैं. सांसद व विधायक तो पता नहीं कितने है, उन्हें कोई नहीं पूछता. वहीं उन्होंने गठबंधन पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल से गठबंधन धड़ल्ले से चल रहा है और पांच साल तक चलेगा. आगे का निर्णय चुनाव की घोषणा के बाद ही होगा, क्योंकि इस तरह के निर्णय चुनाव की घोषणा के साथ ही किये जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जजपा ने हमेशा प्रदेश के हितों के मुद्दे उठाये. मात्र चाल साल पहले पैदा हुई जजपा ने अपनी अलग पहचान बनाई है और 24 फीसदी वालों को पछाडक़र डेढ फीसदी पर लाने का काम किया और एक सीट पर ही लाकर सीमित कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां एमएसपी पर 14 फसलों का दाना-दाना बिकता है और केवल बिकता नहीं, बल्कि किसान की जेब में सीधा पैसा भी पहुंच रहा है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर अजय चौटाला ने कहा कि यात्रा से कोई नहीं जुड़ा. कही राजस्थान टूटा तो कहीं हरियाणा टूटा है, कौन सा प्रदेश आखिर यात्रा से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा पर सवाल नहीं उठाए थे, बल्कि ये कहा था कि जिसके गोडों में दम है, चाहे वो हजार दिन चले. प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और यात्राएं तो चलती रहनी चाहिए.