भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां चरम पर पहुंच गई है. चुनाव के ऐलान से पहले सूबे में एक बार फिर से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बड़ा बयान दिया है. दुष्यंत चौटाला के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी (JJP) सूबे की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
हरियाणा में 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JJP: सोमवार, 11 दिसंबर को भिवानी पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी मिशन-2024 में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि जेजेपी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत महिला सखी और बूथ योद्धा भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने में लगे हैं. इसी क्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भिवानी जिला के गांव धनाना, बवावीखेड़ा कस्बा और बलियाली गांव में जनसभा करने पहुंचे.
इंडिया गठबंधन पर तंज: कांग्रेस सांसद से मिले 300 करोड़ रुपए पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता चुप क्यों हैं. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं से हिसाब भी मांगा है. इसके अलावा तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस को भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप हुड्डा को लेकर दोबारा विचार करने की सलाह दी.