हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के मुद्दे पर बोले दिग्विजय चौटाला- पहला हक हरियाणा का, हम एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे - जननायक जनता पार्टी स्थापना दिवस

जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा में पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (digvijay chautala on deepender hooda) को खुली चुनौती दी.

digvijay chautala on deepender hooda
digvijay chautala on deepender hooda

By

Published : Nov 29, 2022, 8:42 PM IST

भिवानी: हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी 9 दिसंबर को अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाएगी. इस मौके पर जेजेपी भिवानी में बड़ी रैली करेगी. जिसे लेकर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (jjp general secretary digvijay chautala) ने भिवानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. रैली को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई और कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

सबसे पहले दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (digvijay chautala on deepender hooda) के दावे पर खुली चुनौती दी. दिग्विजय ने दावा किया कि हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के पार्षद व सरपंच सबसे ज्यादा जेजेपी के बने हैं. दीपेन्द्र हुड्डा को शक हो तो वो एक सम्मेलन कर कांग्रेस व जेजेपी के समर्थित पार्षदों व सरपंचों को एक साथ बुलाकर देख लें कि किसके ज़्यादा हैं. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

वहीं एमएसपी के गारंटी क़ानून को लेकर किसानों के आंदोलन पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इसकी चर्चा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि हरियाणा में एमएसपी व मंडी पहले भी थी, अब भी हैं और आगे भी रहेगी. ये मांग पंजाब व यूपी समेत दूसरे देशों के लिए होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कि यूपी जैसे प्रदेश में तो हमारे विरोधी भी मंच पर बताते हैं कि फसल खऱीद का सबसे बेहतर सिस्टम हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कर्ज और भ्रष्टाचार से जनता परेशान: भूपेंद्र हुड्डा

दिग्विजय ने कहा कि एमएसपी का क़ानून बनता है तो देश के दूसरे राज्यों के किसानों को फ़ायदा मिलेगा. इसके साथ ही पंजाब व हरियाणा में चंडीगढ़ को लेकर शुरू हुए सियासी संग्राम पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ पर पहला हक़ हरियाणा का है. हरियाणा चंडीगढ़ की एक इंच ज़मीन नहीं छोड़ेगा. जेजेपी के स्थापना दिवस पर उन्होंने कि रैली को लेकर वो अपने सभी सहयोगी नेताओं को रैली का निमंत्रण देंगे. कौन आएगा या नहीं ये बाद में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- 5वें स्थापना दिवस पर जेजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन, गांव गांव जाकर निमंत्रण दे रहे दिग्विजय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details