भिवानी धनाना गांव के युवा जतिन भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर शामिल हुए हैं. जतिन की इस सफलता से ना केवल पूरे गांव में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरा भिवानी जिला गर्व महसूस कर रहा है. वर्तमान में हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन भिवानी के जिला प्रधान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी-झावरी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत राज सिंह घणघस जतिन के पिता हैं.
राज सिंह ने बताया कि बचपन से जतिन प्रतिभाशाली व जुझारू प्रवृत्ति के हैं. बचपन से ही उनका सपना देश की सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का था. जतिन ने 12वीं कक्षा पास करते ही सेना में शामिल होने के लिए जनवरी 2020 में 105 कोर्स बीटेक की परीक्षा विशाखापट्टनम में दी. पहले ही प्रयास में उनका चयन जनवरी 2020 से नवंबर 2023 तक के बैच के लिए हो गया.
उनको ट्रेनिंग के लिए इंडियन नेवल अकेडमी ईजी माला केरल में भेजा गया, जहां कठोर प्रशिक्षण के बाद उनकी पढ़ाई पूरी हुई और 24 नवंबर को पासिंग आउट परेड से एक दिन पूर्व संस्थान के दीक्षांत समारोह में चंद्रयान अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर उन्नीकृष्णन ने बीटेक की डिग्री देकर उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद 25 नवंबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में पासिंग आउट परेड में नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के तौर पर भर्ती किया गया.
इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल 103 अधिकारियों को नौसेना में शामिल किया गया. कार्यक्रम में शामिल माता-पिता दोनों ने युवा नौसेना अधिकारी जतिन को बैज लगाया. जतिन के पिता का कहना है कि जतिन शुरू से ही लगनशील प्रवृत्ति का है. उसके अध्यापकों ने भी उसकी सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है. माता का कहना है कि उन्होंने जतिन के लिए हमेशा ही बड़े अधिकारी का सपना देखा था, जो आज पूरा हो गया है.