हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

त्रिपुरा सीएम विवादित बयान: 'नाकामी को छुपाने के लिए बीजेपी के नेता देते हैं ऐसे बयान' - हवा सिंह बिप्लब देब जाट विवादित बयान

त्रिपुरा सीएम के जाट और सिख पर दिए गए विवादित बयान पर पूर्व कमांडेंट और जाट नेता हवासिंह सांगवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना हो तो ऐसे बयान देकर जनता को भटका दों. इससे पहले भी सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर कहा था कि हरियाणा को गाली देने की प्रथा बीजेपी में है.

Jat leader Hawa Singh Sangwan on Tripura CM Biplab Deb jat controversial statement in bhiwani
Jat leader Hawa Singh Sangwan on Tripura CM Biplab Deb jat controversial statement in bhiwani

By

Published : Jul 21, 2020, 1:49 PM IST

भिवानी: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के विवादित बयान की चिंगारी हरियाणा में पहुंच गई है. उनके इस विवादित बयान पर पूर्व कमांडेंट और जाट नेता हवा सिंह सांगवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हवा सिंह ने उनके बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि ये बीजेपी का एजेंडा है कि जब लोगों को मुद्दों से भटकाना हो तो जनता को जाति और धर्म में उलझा देते हैं.

सांगवान ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी काम की विफलता को छुपाने के लिए अक्सर जाति और धर्म को लेकर बयान देते रहते हैं और लोगों को असल मुद्दों से ध्यान भटका देते हैं. लोग फिर काम और मुद्दों को भूलकर उनके बयान में उलझ जाते हैं, जिसकी वजह से बीजेपी फिर सत्ता पर काबिज हो जाती है.

त्रिपुरा सीएम के जाट पर दिए गए विवादित बयान पर हवासिंह ने जताई आपत्ति, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम ने भी ऐसा किया था और अब त्रिपुरा के सीएम जो कि बाहरी हैं और काम न करने पर ऐसे बयान देकर जनता के आक्रोश को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के जाट और सिखों को उनका विरोध करना चाहिए.

बता दे कि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने हरियाणा और पंजाब के जाट समुदाय पर विवादित बयान दिया था, जिसका हर जगह विरोध किया जा रहा है. उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा था कि हरियाणा के जाट व पंजाब के सिख समुदाय के लोग शारीरिक रूप से तो मजबूत है, लेकिन मानसिक रूप से नहीं.

बिप्लब पर सुरजेवाला का ट्वीट

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी उनके बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि लगता है मुद्दों से भटकाने का भाजपा नेताओं का यही तौर तरीक़ा है. त्रिपुरा भाजपा सीएम तो अपमानित करेंगे ही, जब खुद खट्टर जी भी अपमानित कर ही चुके हैं. हरियाणवियों को गाली देने की प्रथा भाजपा में है.

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी, पंजाबी-जाट समुदाय पर की थी टिप्पणी

हालांकि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने पंजाब और जाट समुदाय पर दिये गए अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मैंने एक कार्यक्रम के दौरान जो कुछ भी कहा था, मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details