हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस चला रही जागरुकता पखवाड़ा, पढ़ा रही ट्रैफिक नियमों का पाठ - भिवानी ट्रैफिक पुलिस का जागरुकता अभियान

भिवानी पुलिस की ओर से शहर भर मेें जागरुकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस दौरान शहर के 20 मुख्य मार्गों पर पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दे रही है.

jagrukta pakhwada by bhiwani traffic police
भिवानी पुलिस चला रही जागरुकता पखवाड़ा

By

Published : Jan 4, 2020, 9:52 AM IST

भिवानी:शहर के हांसी गेट पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को भी अलग से जानकारी दे रही है.

ट्रैफिक पुलिस चला रही जागरुकता पखवाड़ा
वहीं पुलिस की ओर से चलाए जा रहे जागरुकता पखवाड़े के बारे में ट्रैफिक अधिकारी तेजबीर सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान भिवानी के 20 मुख्य स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं. साथ ही दस हजार पैंपलेट भी आम जनता को बांटे जा रहे हैं. ताकि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा सके.

भिवानी पुलिस पढ़ा रही ट्रैफिक नियमों का पाठ

लोगों को किया जा रहा जागरुक
तेजबीर सिंह ने बताया कि नए ट्रैफिक कानून लागू होने के बाद से लोग ज्यादा ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कई लोग बिना अपने जीवन की परवाह किए सड़क पर वाहन चालते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी कई लोग दोपहिया वाहन चालते वक्त हेलमेट पहनने से बचते हैं.

ये भी पढ़िए:पानीपतः ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 31 मोबाइल समेत एक लैपटॉप बरामद

ट्रैफिक अधिकारी तेजबीर सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत लोगों को ये भी जानकारी दी जा रही है कि शहर में धुंध ज्यादा है. ऐसे में लोगों को रिफ्लेक्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details