भिवानी/चरखी दादरी :उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर देश की सियासत में बवाल है. पूरे मामले को उपराष्ट्रपति का अपमान बताया जा रहा है.टीएमसी सांसद और राहुल गांधी से माफी की मांग की जा रही है. हरियाणा में भी मामले को लेकर सियासत खूब गर्माई हुई है.
राजनीति का गिराया स्तर : भिवानी पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने पूरे किसान परिवार और पगड़ी का अपमान कर राजनीति के स्तर को गिरा दिया है. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मिमिक्री करने वाले सांसद कल्याण बनर्जी से माफी मांगने की बात कही है. इसके साथ ही सांसदों के निलंबन पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बिना बहुमत के भी देश पर राज करने की मानसिकता से निकल नहीं पा रही है. देश की जनता बार-बार कांग्रेस को रिजेक्ट कर रही है. जेपी दलाल ने कहा कि जाट समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
जाट समाज ने फूंका पुतला :वहीं पंचकूला में जाट समाज के लोगों ने विरोध में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका और नारेबाज़ी की. इसके अलावा टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ भी किया गया. जाट समाज ने इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि किसान परिवार से पहली बार कोई उपराष्ट्रपति बना है और उसका संसद के बाहर अपमान किया जा रहा है जिसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ धनखड़ खाप ने की माफी की मांग :इस बीच झज्जर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में धनखड़ खाप उतर आई है. धनखड़ खाप के चबूतरे पर बैठक की गई. बैठक के बाद कहा गया कि उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है और ऐसे में राहुल गांधी और टीएमसी सांसद से माफी की मांग की गई.
धनखड़ खाप ने की माफी की मांग ये भी पढ़ें :उप राष्ट्रपति की मिमिक्री पर हरियाणा में सियासी तूफान, बीजेपी ने की माफी की मांग, कांग्रेस ने कहा-नहीं हुआ अपमान, असल मुद्दों से भटकाने की हो रही कोशिश