भिवानी: एचटेट परीक्षा परिणाम से पूर्व छात्रों को IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (IRIS Biometric Verification) कराना होगा. वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता (HTET) परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को करवाया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों का IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना अनिवार्य है.
एचटेट परीक्षा के अभ्यर्थी 16 व 17 दिसंबर को IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करा सकेंगे. प्रदेश के सभी 22 जिलों में केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं. जहां अभ्यर्थी सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने आस-पास के जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केंद्रों में से किसी भी केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है. अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है.