भिवानी : छोटी काशी नगरी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक आचार्य विजेंद्र सिंह सोलंकी की अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मानवाधिकार (international writer Vijender Singh Solanki) और शरणार्थी की वर्तमान स्थिति का विमोचन नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोदी स्टे्ट के सभागार में हुआ. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस (world human rights day) पर एक महा सम्मेलन का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. राहुल रॉय ने की वहीं इस महासम्मेलन में सभी देश, विदेशों के राजदूत कार्यालय अधिकारी, भारत देश के सभी राज्यों से मानवाधिकार से सम्बंधित अधिकारियों ने भाग लिया. निदेशक मानवाधिकार डॉ. राहुल रॉय ने मानवाधिकार और शरणार्थी का विमोचन करके इस पुस्तक को (world human rights day)राष्ट्र तथा अंतराराष्ट्रीय स्तर पर समस्त मानव जाति को समर्पित किया.
डॉ. रॉय ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस पुस्तक में वर्तमान में मानवाधिकार व शरणार्थियों की स्तिथि का वर्णन किया गया है. इस टाईटल पुस्तक को लिखने वाले वे पूरे भारत देश के प्रथम लेखक हैं. जिसमें भारत, स्विट्जरलैंड, रूस, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, म्यांमार बर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, जापान, तिब्बत, नेपाल, जर्मनी, इंडोनेशिया, ग्रीक, तुर्की, आदि देशों के बारें में शरणार्थियों की स्तिथि के बारें में अवगत करवाया गया है.