हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता, भिवानी की करिश्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान - inter center state level yoga championship

यमुनानगर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 15 से 19 आयु वर्ग में भिवानी की करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

inter center state level yoga championship2019
इंटर सेंटर राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप में भिवानी की करिश्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान

By

Published : Nov 30, 2019, 10:19 PM IST

भिवानी: यमुनानगर में आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें 15 से 19 आयु वर्ग में भिवानी की करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

'24 खिलाड़ियों ने लिया था भाग'
जिला भिवानी इंचार्ज योग वॉलिंटियर गजानंद व लड़कियों की टीम इंचार्ज मोना रानी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग के 12 लड़के व 12 लड़कियों ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था.

करिश्मा नेशनल योग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
भिवानी खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली करिश्मा अब नेशनल योग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.

ये भी पढ़ें:पलवल में बिजली चोरी रोकने आए कर्मचारियों के साथ मारपीट, 2 जेई और 1 लाइनमैन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details