हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सड़क निरीक्षण के दौरान हुडा के अधिकारियों को उपायुक्त ने दिए निर्देश - भिवानी उपायुक्त सडक़ निरीक्षण

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने वीरवार को हुडा अधिकारियों को साथ सडक़ का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सडक़ों को देखकर हुडा के उच्चाधिकारियों से इन सडक़ों का अतिशीघ्र नव निर्माण करवाने करवाने के निर्देश दिए.

Instructions given to Huda officials during road inspection in bhiwani
भिवानी:सडक़ निरीक्षण के दौरान हुडा के अधिकारियों को उपायुक्त ने दिए निर्देश

By

Published : Nov 5, 2020, 4:38 PM IST

भिवानी:उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने वीरवार को हुडा अधिकारियों को साथ लेकर बासिया भवन से लघु सचिवालय तक और शहीद भगत सिंह चौक से नेता जी सुभाषचंद्र बोस ग्रीन बेल्ट तक सडक़ का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सडक़ों को देखकर हुडा के उच्चाधिकारियों से इन सडक़ों का अतिशीघ्र नव निर्माण करवाने, ग्रीन बेल्ट की सफाई और लाईटों की दशा सुधारने के निर्देश दिए.

जयबीर सिंह ने शहीद भगत सिंह चौक पर जर्जर सडक़ को देखकर मौके पर ही हुडा के संबंधित अधिकारियों से एस्टीमेट अप्रूवल के लिए बात की. निरीक्षण के दौरान हुडा के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि हाऊसिंग बोर्ड के साथ से गुजरने वाली सडक़ के नव निर्माण पर करीब 94 लाख रुपए खर्च होंगे तथा लघु सचिवालय के साथ वाली सडक़ मरम्मत पीरियड़ के दायरे में है. जो शीघ्र ही करवाया जाएगा.

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस सडक़ के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट को भी दुरूस्त किया जाए और लाईटों को ठीक किया जाए. उन्होंने बताया कि होर्टिकल्चर विभाग द्वारा ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बासिया भवन से चिडिय़ाघर रोड़ तक कचरा डंपिंग प्वाइंट वाले स्थानों पर बड़े कवर्ड डस्टबिन रखे जाएं और यहां से नियमित रूप से प्रतिदिन कचरे का उठान हो.

ये भी पढ़ें:रोहतक में रात को पराली जला रहे हैं किसान, डीसी मानने को नहीं तैयार

उन्होंने निर्देश दिए कि यह सडक़़ सुंदर और साफ नजर आनी चाहिए उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शहीद भगत सिंह चौक से नेता जी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट तक जाने वाली सडक़ का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने हुडा अधिकारियों से इस सडक़ को अतिशीघ्र बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details