भिवानी :उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कड़ाके की ठंड की वजह से सोमवार शाम शहर में बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में बिजली-पानी का पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और बेघर व बेबस लोगों को ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा.
उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन पर गरीब व बेसहारा लोगों को कंबल भी भेंट किए. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल भी उनके साथ मौजूद थे. उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों के बाहर होर्डिंग लगाए जाएं और उन पर केयर टेकर के मोबाइल नंबर लिखे जाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वो संपर्क कर अपनी परेशानी को बता सके.
बता दें कि दिन प्रतिदिन ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बेघर व बेसहारा लोगों को रात के समय काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा बेसहारा लोगों के लिए नया बस स्टैंड और नगर परिषद कार्यालय के पास रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं. जहां पर बेसहारा लोग आसरा ले सकें.
रैन बसेरों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सोमवार की शाम नगर परिषद अधिकारियों के साथ शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण करने के लिए निकलें. उपायुक्त ने सबसे पहले नया बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर, वहां बनाए गए रैन बसेरे का जायजा लिया.