हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शहर में किया रैन बसेरों का निरीक्षण

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कड़ाके की ठंड की वजह से सोमवार शाम शहर में बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में बिजली-पानी का पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और बेघर लोगों को ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा.

bhiwani night shelters news
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शहर में किया रैन बसेरों का निरीक्षण

By

Published : Dec 22, 2020, 1:26 PM IST

भिवानी :उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कड़ाके की ठंड की वजह से सोमवार शाम शहर में बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में बिजली-पानी का पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और बेघर व बेबस लोगों को ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा.

उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन पर गरीब व बेसहारा लोगों को कंबल भी भेंट किए. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल भी उनके साथ मौजूद थे. उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों के बाहर होर्डिंग लगाए जाएं और उन पर केयर टेकर के मोबाइल नंबर लिखे जाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वो संपर्क कर अपनी परेशानी को बता सके.

बता दें कि दिन प्रतिदिन ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बेघर व बेसहारा लोगों को रात के समय काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा बेसहारा लोगों के लिए नया बस स्टैंड और नगर परिषद कार्यालय के पास रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं. जहां पर बेसहारा लोग आसरा ले सकें.

रैन बसेरों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सोमवार की शाम नगर परिषद अधिकारियों के साथ शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण करने के लिए निकलें. उपायुक्त ने सबसे पहले नया बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर, वहां बनाए गए रैन बसेरे का जायजा लिया.

इस दौरान उपायुक्त ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में समूचित पेयजल की भी व्यवस्था होना चाहिए. मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए दवाई का प्रबंध हो. उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों का रिकॉर्ड भी रखा जाए.

इसके बाद उपायुक्त नगर परिषद कार्यालय के बाहर स्थापित किए गए रैन बसेरे में पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसी भी बेघर व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा उनकी देखरेख के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है.

ये भी पढ़े : हांसी की कमान संभालते ही SP ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

उपायुक्त ने कहा कि भिवानी के अलावा लोहारू, बवानीखेड़ा और सिवानी में भी रैन बसेरे बनाए गए हैं ताकि असहाय लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

रैन बसेरों में साबुन व सैनेटाईजर का भी प्रबंध किया गया है.इसके बाद उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई भी व्यक्ति सडक़ के आसपास खुले आसमान के नीचे सोता दिखाई दे तो उनको रैन बसेरों में पहुंचाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details