भिवानी: जिले के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर इनसो गुरुवार को बंसीलाल विश्वविद्यालय (students protested in Chaudhary Bansilal University) में प्रदर्शन के बाद कुलपति को ज्ञापन सौपा. इनसो पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो सीबीएलयू के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को विश्ववद्यिालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तथा छात्र स्वयं कुर्सी पर बैठकर विद्यार्थी हित का फैसला लेंगे.
गुरुवार को एक बार फिर से इनसो के छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन और ऑनलाइन तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 पैटर्न के अनुसार हो जिसमें तीन घंटे में कोई भी चार प्रश्न हल करने को दिए जाने की मांग को लेकर इनसो ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा. इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि वे बार-बार विद्यार्थी के हितों की मांग से सीबीएलयू प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हे सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.