हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनसो का भिवानी के सीबीएलयू में प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में अनियमितता का आरोप - इनसो ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

भिवानी के सीबीएलयू की परीक्षा शाखा द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में इनसो के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने (INSO Protest at CBLU) प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी विद्यार्थी परीक्षा परिणामों को संशोधित कर फिर से जारी किए जाने की मांग (Memorandum to CBLU registrar) कर रहे हैं.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani Memorandum to CBLU registrar
इनसो का भिवानी के सीबीएलयू में प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं का आरोप, कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 6, 2022, 12:59 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं के विरोध में इनसो ने सीबीएलयू में (INSO Protest at CBLU) प्रदर्शन किया. इनसो ने कुलसचिव ऋतु सिंह को ज्ञापन (Memorandum to CBLU registrar) सौंपकर अनियमितताओं को दूर करने की मांग की. प्रदर्शन करने पहुंचे विद्यार्थियों के साथ सिक्योरिटी प्रशासन द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई. इस दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन व संयम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया. इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के निर्देशानुसार मीडिया इंचार्ज अपूर्व यादव के नेतृत्व में इनसो पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने सीबीएलयू में प्रदर्शन किया था.

इनसो जिलाध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्विद्यालय प्रशासन (CBLU in Bhiwani) अपने विद्यार्थी विरोधी रवैये के कारण समूचे प्रदेश में विख्यात है. विश्विद्यालय की परीक्षा शाखा गलतियों की दुकान बन चुकी है. इसे विद्यार्थियों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सीबीएलयू की परीक्षा शाखा ने हाल ही में जारी किए परिणामों में बहुत से विद्यार्थियों को गलत तरीके से अनुपस्थित दर्शाया है. जबकि वे परीक्षा केंद्र में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वे सीबीएलयू के इस विद्यार्थी विरोधी रवैये का पुरजोर विरोध करते हैं.

इनसो ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन.

पढ़ें:बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में सड़क पर MBBS स्टूडेंट्स, गांवों तक निकाली जागरुकता रैली

इनसो मीडिया इंचार्ज अपूर्व यादव ने आरोप लगाया कि सीबीएलयू जानबूझकर नित नई समस्याएं विद्यार्थियों के समक्ष खड़ी कर उनके समाधान के नाम पर मनमाने रुपए वसूलते हैं. इसे इनसो बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जब बाहरी लोग विश्विद्यालय में आकर माहौल खराब करते हैं, तब सिक्योरिटी विभाग आंखें मूंद लेता है. जबकि अपने हक की आवाज उठाने वाले विद्यार्थियों से धक्कामुक्की कर अपनी झूठी कार्यशैली का दिखावा कर रहा है.

पढ़ें:हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा सस्ता, सरकार की नई पॉलिसी में मिलेगी विशेष रियायतें

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन समय रहते अपनी नीतियों में सुधार करे, वरना छात्र सीबीएलयू (INSO Protest at CBLU) प्रशासन के अधिकारियों को कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे. इस मौके पर इनसो शहरी अध्यक्ष अखिलेश सांगवान ने कहा कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इनसो बड़े स्तर पर प्रदर्शन (INSO Protest at CBLU in Bhiwani) करने को मजबूर होगा. जयदीप ग्रेवाल ने कहा कि प्रोविजनल रिजल्ट के नाम पर फीस लेने के बाद भी छात्रों को परिणाम नहीं दिया जा रहा है, यह सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details