हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीबीएलयू में इनसो का प्रदर्शन, परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग - bhiwani latest news

सीबीएलयू में इनसो (INSO Protest at CBLU) ने प्रदर्शन कर परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग की है. इस दौरान प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani
सीबीएलयू में इनसो का प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2023, 7:16 PM IST

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा गलतियों की शाखा बनती जा रही है, जहां कर्मचारियों की लापरवाही व अधिकारियों की अनदेखी के चलते बार-बार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.इन आरोपों को लेकर शुक्रवार को इनसो ने सीबीएलयू (INSO Protest at CBLU in Bhiwani) में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों (CBLU students protest) का आरोप है कि परीक्षा शाखा की गलतियों का नुकसान विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है.

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का आरोप है कि सीबीएलयू की परीक्षा शाखा द्वारा जान-बूझकर परीक्षा परिणाम गलत जारी कर विद्यार्थियों के भविष्य को दांव पर लगाया गया है. इसको लेकर इनसो पदाधिकारियों ने छात्र नेता नितिन सैन व पुष्पेंद्र राणा के नेतृत्व में सीबीएलयू में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गलत जारी किए गए परीक्षा परिणाम को दुरुस्त करवाने एवं विद्यार्थियों की डीएमसी जारी करने की मांग की. इनसो पदाधिकारियों ने सीबीएलयू के परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग की है.

इनसो ने प्रदर्शन कर परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग की है.

पढ़ें:इनसो का भिवानी के सीबीएलयू में प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में अनियमितता का आरोप

छात्र नेता नितिन सैन व पुष्पेंद्र राणा ने कहा कि सीबीएलयू की परीक्षा शाखा द्वारा बार-बार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके विरोध में इनसो द्वारा पहले भी अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. यही कारण है कि एक बार फिर परीक्षा शाखा द्वारा विद्यार्थियों के रिजल्ट में भारी त्रुटि की गई है. बहुत से विद्यार्थियों की री-अपीयर दशाई गई है. कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनकी डीएमसी जारी नहीं की जा रही है.

पढ़ें:भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

जिसके चलते उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इनसो पदाधिकारियों ने परीक्षा परिणाम ठीक करने, डीएमसी जारी करने व परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर छात्र नेता सौरव ग्रेवाल, सोनू बामला, साक्षी सांगवान, मीनू शर्मा ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन की गलतियों का असर उनके भविष्य पर पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इन समस्या का समाधान कर परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त नहीं किया गया, तो मजबूरन विद्यार्थियों को अपना आंदोलन तेज करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details