भिवानी: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने प्रतिक्रिया दी. भिवानी पहुंचे उमेद लोहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अहंकार में देश का नाश किया. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चलती, तो 2 फीसदी वोटों के अंतर से ना हारती. उमेद लोहान ने इशारों ही इशारों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी का सहयोगी भी बताया.
इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान भिवानी की जाट धर्मशाला में जिला कार्यकारिणी की घोषणा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इनेलो दूसरी पार्टियों की तरह दिल्ली या चंडीगढ़ से पदाधिकारियों की घोषणा नहीं करती, बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनकी सहमति से पदाधिकारियों की घोषणा करती है. इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि 15 दिसंबर से इनेलो की दूसरे चरण की यात्रा शुरू होगी. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर उमेद लोहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अहंकार में देश का नाश कर दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में क्षेत्रीय दलों को 19.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस वहां महज दो फीसदी वोटों के अंतर से हारी है. कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चलती तो वो दो फीसदी वोटों के अंतर से ना हारती.