हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक बार फिर अजय पर गरजे अभय, जींद उपचुनाव में वोट खरीदने जैसे लगाए गंभीर आरोप - अजय सिंह चौटाला

सियासी पारे के साथ चौटाला बंधूओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. भिवानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय सिंह चौटाला पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला ने जींद उपचुनाव में पैसों से वोट खरीदे हैं.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Feb 18, 2019, 12:06 AM IST

भिवानीः नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने भाई अजय चौटाला पर निशाना कसते हुए कि कभी चवन्नी ना खर्च करने वाले अजय चौटाला ने जींद उपचुनावों में 7 करोड़ रुपये में वोट खरीदने के साथ 20 करोड़ रुपये खर्च किए.

रविवार को जाट धर्मशाला में इनेलो जिला कार्यक्रता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में इनेलो सुप्रिमों ओप्रकाश चौटाला को पहुंचना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला बैठक लेने पहुंचे.

नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला

बैठक का आयोजन एक मार्च को हांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली का निमंत्रण देना था. इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों के श्रृद्धांजली देकर अभय चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा के साथ अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर गरजे. उन्होने एक के बाद एक अजय सिंह चौटाला पर कई आरोप लगाए और कहा कि अजय चौटाला व मीडिया के चलते उनकी 2009 में सरकार नहीं बनी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जींद उपचुनावों में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर जेजेपी, सभी पैसों के बल पर चुनाव जीतने में लगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 8 से 10 हजार रुपये में वोट खरीदे. वहीं कभी चवन्नी खर्च ना करने वाले और केवल लोगों की जेब से पैसे निकालने वाले अजय सिंह चौटाला ने भी 20 करोड़ रुपये खर्च किए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details