भिवानी: करवाचौथ (Karva Chauth) का त्यौहार हर सुहागन के लिए बड़ा ही खास त्यौहार माना जाता है. हलांकि इन दिनों कोरोना (Coronavirus) और मंहगाई ने इस त्योहार को धूमधाम से मानने पर मानो ग्रहण सा लगा दिया हो. महंगाई ने ना केवल खरीददार पर असर डाला है, बल्कि दुकानदार को भी दिक्कत में डाल दिया है. दो साल पहले शहर में करवाचौथ का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता था. लेकिन इस बार बाजारों में महंगाई के कारण ज्यादा रौनक नही है. कुछ कोरोना तो कुछ महंगाई ने आम आदमी की कमर ही तोड़ कर रख दी है.
इस त्यौहार में सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती हैं. मान्यता है कि इस त्यौहार के दिन अगर पत्नी व्रत रखती है तो पति पर आने वाले सभी संकटों को हर लेती है. महिलाएं इस दिन के लिए अपने हाथों पर महेदी लगवाती हैं नए-नए कपड़ों की खरीददारी करती हैं. हालांकि इस बार महंगाई ने दुकानों की रौनक खत्म कर दी. महिलाओं ने दुकानों पर आना तो कुछ शुरू किया, लेकिन महंगाई ज्यादा होने के कारण महिलाएं ज्यादा खरीदारी नही कर पा रही है.