हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पानी की बूंद-बूंद को तरसे 20 परिवारों के लोग - bhiwani indira colony water problem

भिवानी में इंदिरा कॉलोनी में 20 ऐसे परिवार हैं, जो पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते में सिर्फ केवल आधा घंटे पानी आया और वो भी 4-5 घड़े. ऐसे में इन लोगों का गर्मी में बूरा हाल हो रहा है.

indira colony people are facing water scarcity problem in bhiwani
indira colony people are facing water scarcity problem in bhiwani

By

Published : Jul 4, 2020, 6:28 PM IST

भिवानी: बहल कस्बे में करीब 20 परिवार ऐसे हैं जो पानी की बूंद-बूंद के के लिए तरस रहे हैं. इंदिरा आवास कॉलोनी के 20 परिवारों को पिछले कई समय से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. इन लोगों की मानें तो ये कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

कॉलोनी वासी महावीर, रोहताश, धर्मपाल और सुनील का कहना है कि बीते एक सप्ताह से पानी की सप्लाई केवल दो बार आई है और ये आधा घंटे चली है. इस दौरान हम लोग केवल 4 से 5 घड़े पानी ही भर सके हैं. अब इतने परिवारों का 4-5 घड़े पानी से क्या होगा.

ये भी पढ़ें-भावांतर भरपाई योजना के लिए किसान 31 जुलाई तक करवा सकते हैं पंजीकरण

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को बार-बार कहने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती. इंदिरा आवास कॉलोनी की महिलाओं ने अपने घरों के मटके औंधे करके दिखाए और कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि 6 दिन बाद पानी केवल आधा घंटे आया और सिर्फ 4 घड़े भरे और चला गया.

इस संबंध में विभाग के उपमंडल अभियंता जगदीशचंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहरी पानी नहीं होने की वजह से बोरिंग के पानी से काम चलाया जा रहा है. बोरिंग से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. उनका प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक पानी की सप्लाई हो. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इंदिरा कॉलोनी की समस्या उनके संज्ञान में नहीं थी. इसका जल्द पता करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details