हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोच अजय साईं के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा मैन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम रवाना - International Young Man Boxing Tournament

सर्बिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा मैन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (International Young Man Boxing Tournament Sarbiya) के लिये 16 सदस्य दल रवाना हो गया है. भारतीय दल भिवानी के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय कोच अजय साईं के नेतृत्व में सर्बिया के लिये रवाना हुआ है.

International Young Man Boxing Tournament Sarbiya
कोच अजय साईं के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा मैन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम रवाना

By

Published : Sep 11, 2022, 4:27 PM IST

भिवानीःसर्बिया के सुबोटिक में 12 से 19 सितंबर तक 40वीं गोल्डन ग्लोव ऑफ वाज्वोदिना अंतरराष्ट्रीय युवा मैन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (International Young Man Boxing Tournament serbia) का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में देश भर से 13 खिलाड़ी भाग लेंगे. इन खिलाड़ियों के साथ 3 कोच भी सर्बिया जाएंगे. भारतीय मुक्केबाज के दल को भिवानी के रहने वाले कोच व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई (International boxing coach Ajay sai bhiwani) के नेतृत्व में सर्बिया के लिये रवाना हो गया है. जाने से पहले अजय साईं ने कहा कि भारतीय मुक्केबाज इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि टीम में सभी मुक्केबाज अनुभवी हैं.

कोच अजय सांई ने बताया कि देश के बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के मुक्केबाज पहले भी देश का नाम रोशन कर चुके हैं. जिसका उदाहरण बीते दिनों कॉमनवेल्थ खेलों (common wealth game 2022) में देखने को मिला था. उन्होंने बताया कि आज भारत देश पूरे विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है. जहां के खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम चमकाने का काम कर रहे है. देश को सबसे अधिक बॉक्सर भिवानी ने दिये हैं.

उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक मुक्केबाज भिवानी जिले से हैं. इसलिए भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है. कोच अजय सांई ने कहा कि प्रतियोगिता के लिये सभी मुक्केबाजों ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीत कर लौटेंगे. अजय साईं ने कहा कि हरियाणा के मुक्केबाजों का पूरी दुनिया में डंका बजता है. टीम में चुने गये सभी मुक्केबाजों के पास विदेश में खेलने का अनुभव है. इसलिये उम्मीद है कि प्रतियोगिता में मुक्केबाज शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम फिर रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details