हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने किया देश का सपना पूरा, इंग्लैंड को हरा बना विश्व चैंपियन - भारत की वर्ल्ड कप में जीत

इंग्लैंड में आयोजित दिव्यांग टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 181 रनों का टारगेट दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम 144 रनों पर ही सिमट गई.

इंग्लैंड को हरा भारत बना विश्व चैंपियन

By

Published : Aug 14, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 8:42 PM IST

भिवानीःभारत की वर्ल्ड कप में जीत के बाद देशभर में दिव्यांग टीम को खेल प्रेमी बधाई दे रहे हैं. भिवानी में भी दिव्यांग टीम की जीत की खुशी में मिठाई बांटी गई. बता दें कि भिवानी की भूमि पर ही ये दिव्यांग टीम अभ्यास करके इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी. दिव्यांग टीम इंडिया की जीत पर बीसीसीआई ने भी बधाई दी है.

टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हरा भारत बना विश्व चैंपियन

181 रन का दिया था टारगेट
इंग्लैंड में आयोजित दिव्यांग वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा कर फाइनल मुकाबले में पहुंची थी. जिसके बाद बुधवार को फाइनल में इंग्लैंड के साथ मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 181 रनों का टारगेट दिया.

इन दिग्गजों ने संभाली कमान
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. इस अवसर पर रविंद्र शान्ते ने 53 रन, कुणाल ने 36 रन और सुगणेश ने 11 बॉल पर 33 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूती दी. वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी ही जमीन पर 144 रनों पर सिमट गई और भारत ने ये मैच अच्छे मुकाबले के चलते 36 रनों से जीत लिया.

टीम ने बनाई अलग पहचान
वर्ल्ड कप जीत पर टीम इंडिया के संरक्षक अनिल जोगलेकर ने कहा कि दिव्यांग टीम इंडिया ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा की आज भारत की दिव्यांग टीम विश्व में सबसे आगे है और ये मैच जीतकर टीम ने ये साबित भी कर दिया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से वे काफी खुश हैं और इसके लिए वो उन्हें बधाई भी देते हैं.

Last Updated : Aug 14, 2019, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details