भिवानीःमौसम के बदलाव के साथ-साथ बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में दमा के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. भारी संख्या में मरीज दमा के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती हुए हैं. नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने दमा के मरीजों को बचाव के लिए विशेष हिदायतें दी हैं.
पर्यावरण प्रदूषण और बदलते मौसम को देखते हुए भिवानी के नागरिक अस्पताल में एकाएक दमा व अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जिसको लेकर जिला सामान्य प्रशासन भी सकते में है. दूर-दराज से मरीज यहां अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. मरीजों ने बताया कि बदलते मौसम में उन्हें सांस लेने में दिक्कत और छाती में दर्द के चलते काफी दिक्कतें हो रही है.
मरीजों के लिए खास सलाह
नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने बताया कि मौसम के बदलाव व वातावरण में प्रदूषण की वजह से एकाएक इस मौसम में दमा के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. जिसमें बुजुर्ग और बच्चे इसकी चपेट में आ जाते हैं.