भिवानीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान भिवानी विधायक धनश्याम दास सर्राफ भी मौजूद रहे. उन्होंने बीजेपी के भिवानी-महेंद्रगढ़ के उम्मीदवार धर्मबीर सिंह के लिए वोट की अपील भी की.
लोकसभा चुनावः 'विपक्षियों को हजम नहीं हो रही पीएम की लोकप्रियता' - dharambir singh
भिवानी से बीजेपी विधायक धनश्याम सर्राफ ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के लिए वोट की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक तरफा वोट देकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे.
बीजेपी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
विपक्ष पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि लोग अब जानते हैं कि मोदी राष्ट्र के साथ हैं, इसलिए वो इस बार भी चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनें. उन्होंने कहा कि विरोधियों को ये बात हजम नहीं हो रही है इसलिए विपक्ष बैखला गया है. भिवानी बीजेपी विधायक धनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ से प्रत्याशी धर्मबीर को एकतरफा वोट देकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे.