भिवानी: जिले में लोगों को सांसद धर्मबीर सिंह ने बड़ी सौगात दी है. बता दें कि जीतूवाला फाटक पर पुल बनाने की कई वर्षो से लंबित पड़ी मांग को सांसद धर्मबीर सिंह ने पूरा कर दिया. सांसद ने जीतूवाला जोहड़ फाटक पर नारियल फोड़कर पुल का शिलान्यास किया है.
शिलान्यास के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि वैसे तो वर्षों पहले ही पुल का निर्माण हो जाना चाहिए था. लेकिन कानूनी अड़चन के चलते पुल का निर्माण नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री ने सीएम खट्टर के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों को बताया ढकोसला