भिवानी:डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके चलते आईएमए हरियाणा (Indian Medical Association Haryana) ने भी आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी ओपीडी (OPD) को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखकर विरोध जताया. साथ ही डॉक्टरों ने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद होने का असर सरकारी अस्पतालों में देखने को मिला. यहां पर मरीजों और उनके परिजनों की संख्या काफी बढ़ गई. परेशान लोगों ने कहा कि निजी अस्पताल संचालक कभी बाबा रामदेव को लेकर तो अब डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर हैं. ऐसे में जनता परेशान होती है. उन्होंने सरकार को इस समस्या के समाधान की मांग की है.