हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बीच बस्ती चल रहा था 'बारूद' का खेल, पुलिस ने रेड मारकर बरामद किया जखीरा - भिवानी में सीएम फ्लाइंग की रेड

Illegal Firecracker Recovered in Bhiwani: दीपावली से पहले अवैध पटाखों का धंधा भी जोर पकड़ लेता है. इसे देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है. सोमवार को भिवानी में सीएम फ्लाइंग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया गया.

Illegal Firecracker Recovered in Bhiwani
Illegal Firecracker Recovered in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 4:46 PM IST

भिवानी में बीच बस्ती चल रहा था 'बारूद' का खेल

भिवानी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने भिवानी पुलिस के साथ मिलकर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हो रही पटाखों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की. ये पटाखे भिवानी के खाडी महोल्ले में एक बंद पड़े मकान से बरामद किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान मकान से करीब 5 क्विंटल अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है. बरामद किए गये पटाखों को जब्त कर लिया गया.

रंगीन पटाखों को छोड़कर दूसरे किसी भी पटाखे पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. रंगीन पटाखे के लिए भी लाइसेंस जरूरी है. पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. लेकिन कुछ लोग सरकार के आदेशों को दरकिनार कर मुनाफे के लिए अवैध रूप से पटाखे बेच रहे हैं. इसी को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. जिस घर से पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है वो बेहद तंग गली है. यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अवैध पटाखों को नष्ट करते वक्त हुआ ब्लास्ट, नगरपालिका कर्मचारी की मौत, 8 घायल

अवैध पटाखों को जब्त कर लिया गया.

इस बारे में फायर ब्रिगेड अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यहां से भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले है, जिन्हे दीपावली पर बेचने के लिए लाया गया था. उन्होंने बताया कि टीम ने मौके से चार-पांच क्विंटल पटाखे बरामद किए गए, जिनका कोई लाईसेंस भी नहीं था. जिस जगह से पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है वो आबादी वाला क्षेत्र है. यदि यहां पर दुर्घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

दीपावली को देखते हुए प्रदेश में अवैध पटाखों की भरमार हो जाती है. बिना लाइसेंस चल रहा इस तरह का धंधा बेहद नुकसानदायक होता है. कभी भी हादसा हो सकता है. फिलहाल पुलिस गैरकानूनी रूप से पठाखा बनाने और बेचने वालों पर सख्त है. पुलिस ने विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह की गतिविध करता हुआ को जानकारी में आये तो तुरंत इसकी खबर दें ताकि सुरक्षा के लिहाज से कदम उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें-Fire news in karnal: कोचिंग सेंटर में रखे गए अवैध पटाखों में लगी भीषण आग, सदर बाजार में मचा हड़कंप

Last Updated : Nov 6, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details