भिवानी: हरियाणा में अवैध नशा तस्करी के मामलों में इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती जा रही है. अलग अलग जिलों में अवैध नशा तस्करी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं, बावजूद इसके भी इन मामलों में कोई कमी देखी नहीं जा रही है. नशा तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े तस्करी की वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम देते हैं.
दरअसल, शनिवार को भिवानी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नामी-गिरामी कंपनियों की अंग्रेजी शराब के अवैध जखीरे को पकडऩे में सफलता हासिल की है. भिवानी पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी, कि पंजाब के राजपुरा से शराब लाकर भिवानी के रास्ते गुजरात में पहुंचाई जा रही है. जो नामी-गिरामी कंपनियों की महंगी ब्रांड की शराब है. इस पर कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने 135 पेटी शराब व एक कैंटर को पकडऩे में सफलता हासिल की है. भिवानी के सीआईए स्टाफ- 2 को सूचना मिली थी, कि लोहारू भिवानी रोड़ पर उत्सव होटल के पास अवैध शराब का कंटेनर खड़ा हुआ है. जिसमें भारी मात्रा में बिना लाईसेंस के अवैध शराब भरी हुई है.
बताया जा रहा है कि ये तस्कर अवैध शराब को गुरजरात लेकर जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद भिवानी CIA के उप निदेशक राजेश कुमार ने टीम के साथ छापेमारी की. जिसके बाद उन्होंने मिलकर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और अवैध शराब भी बरामद कर ली है. वहीं, पूछताछ में ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि पंजाब के राजपुरा से शराब लाकर गुजरात के कई हिस्सों में सप्लाई की जाती थी. उसने बताया कि उसको गुजरात जाने पर एक चक्कर लगाने के लिये 1 लाख रुपये मिलता है.