हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने में फंड की आवश्यकता होगी तो निजी कोष से करवाएंगे उपलब्ध: जेपी दलाल - हरियाणा कृषि मंत्री कोरोना मामले

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए हम सबको एक जुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर किसी प्रकार के फंड की आवश्यकता होगी तो मैं इसे अपने निजी कोष से उपलब्ध करवाऊंगा.

jp dalal on Corona cases
कोरोना से निपटने में फंड की आवश्यकता होगी तो निजी कोष से करवाएंगे उपलब्ध: जेपी दलाल

By

Published : May 5, 2021, 11:00 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उठाए गए कदमों की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में हम सबको मिलजुल कर एक टीम के रूप में काम करना होगा.

जेपी दलाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आने वाले समय की चुनौतियों को पहले से भांपने का प्रयास करके इससे लड़ने की चुनौतियों की पहले ही तैयारी कर लें. उन्होंने कहा कि जिले में आज पहली बार कोरोना संक्रमण के आंकड़ें 800 के पार पहुंच गए हैं. हमने लोगों को सोशल डिस्टेंस और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित नहीं किया तो आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने भिवानी को अलॉट की 2.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर किसी प्रकार के फंड की आवश्यकता हो तो मैं इसे अपने निजी कोष से उपलब्ध करवाऊंगा. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएं और स्टॉक में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा रखी जाए.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पुलिस अधीक्षक, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक और ड्रग कंट्रोलर अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रेमीडेसिवर और अन्य दवाइयों की कालाबाजारी पर नजर रखी जाए और कही भी ऐसी कोई बात नजर आए तो तुरंत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वहीं जिलाधीश राहुल नरवाल ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाइयों की आपूर्ती सुनिश्चित करने व इनकी कालाबाजारी को रोकने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस जिले के रिकवरी रेट में हुआ सुधार, ज्यादा संख्या में कोरोना मरीज हुए ठीक

उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी तरह का कोई मामला सामने आता है तो उस पर तुरन्त कार्रवाई की जा रही है. जिलाधीश राहुल नरवाल ने बताया कि लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और उनसे अपील की गई है की जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक सब लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details