भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उठाए गए कदमों की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में हम सबको मिलजुल कर एक टीम के रूप में काम करना होगा.
जेपी दलाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आने वाले समय की चुनौतियों को पहले से भांपने का प्रयास करके इससे लड़ने की चुनौतियों की पहले ही तैयारी कर लें. उन्होंने कहा कि जिले में आज पहली बार कोरोना संक्रमण के आंकड़ें 800 के पार पहुंच गए हैं. हमने लोगों को सोशल डिस्टेंस और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित नहीं किया तो आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने भिवानी को अलॉट की 2.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर किसी प्रकार के फंड की आवश्यकता हो तो मैं इसे अपने निजी कोष से उपलब्ध करवाऊंगा. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएं और स्टॉक में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा रखी जाए.